scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेश'जन गण मन', 'राता लंबिया' और 'काचा बदाम,' हिंदी गानों की लिप सिकिंग करने वाले किली पॉल को भारत ने किया सम्मानित

‘जन गण मन’, ‘राता लंबिया’ और ‘काचा बदाम,’ हिंदी गानों की लिप सिकिंग करने वाले किली पॉल को भारत ने किया सम्मानित

बॉलीवुड गानों की लिप सिकिंग करने वाले तंजानिया के किली पॉल को भारतीय उच्चायुक्त ने सम्मानित किया है. इन्स्टाग्राम पर उनके 20 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं जिनमें काफी संख्या भारतीयों की है.

Text Size:

नई दिल्लीः इंटरनेट पर अपने लिप सिंकिंग वाले वीडियो को लेकर चर्चा में आने वाले तंजानिया के किली पॉल को भारतीय उच्चायुक्त ने सम्मानित किया. किली पॉल ने इसकी फोटो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘तंजानिया में भारतीय उच्चायुक्त द्वारा सम्मान पाकर मुझे काफी खुशी हुई. मेरे साथ अच्छा बर्ताव करने के लिए हर किसी को धन्यवाद. मेरे भारतीय समर्थकों को ढेर सारा प्यार बिना आपके यह संभव नहीं था. जय हिंद.’

वैसे तो तंजानिया के ये दोनों भाई बहन रील और इंस्टाग्राम पर तो खूब धूम मचा रहे हैं लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि किली को हिंदी नहीं आती थी लेकिन गाने की धुन बहुत पसंद करते थे.

किली ने मीडिया में दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि वे पहले हिंदी गाने को कई कई बार सुनते हैं फिर गूगल से हर शब्द समझते हैं. उन्हें एक गाने की लिप्सिंग और वीडियो शूट करने में कम से कम दो दिन लगता है.

9 अक्टूबर 1995 में अफ्रीका के उमलाजी, कवाजुलू- नटाल में जन्मे है. किली सिर्फ हिंदी गानों की लिप्सिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपने पारंपरिक पहनावे को लेकर भी काफी पसंद किए जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

ये हैं किली पॉल के कुछ खास वीडियोज़ जिनको लोगों ने देखा और काफी पसंद किया-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

अरिजीत सिंह के गाए गाने, ‘साया मेरा है तेरी शक्ल’ को सवा दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

आज तक के ट्यून पर किए गए इस डांस को साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों ने देखा-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

रातों रात वायरल हुए भुबन बाड्याकर के वीडियो ‘काचा बादाम’ पर किए गए डांस को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

इस पंजाबी गाने को 40 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और पसंद किया-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन अधिनायक जय हे’ को 10 लाख लोगों ने देखा और पसंद किया…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

इस कॉमेडी वीडियो को 25 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

पॉल के इन्स्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं जहा पर वो अपनी बहन नीमा के साथ बनाए गए इन वीडियोज़ को शेयर करते हैं. उन्हें रिचा चड्ढा, गुल पनाग, आयुष्मान खुराना सहित तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी फॉलो करते हैं.


यह भी पढ़ेंः ‘अंतिम विजय हमारी होगी निश्चित ये परिणाम है’; BJP के सपोर्ट में खुलकर आईं कंगना, शेयर की योगी-मोदी की फोटो


 

share & View comments