scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशकेरल के सीएम पिनरई विजयन ने विधानसभा में पेश किया सीएए विरोधी प्रस्ताव, बताया संविधान के खिलाफ

केरल के सीएम पिनरई विजयन ने विधानसभा में पेश किया सीएए विरोधी प्रस्ताव, बताया संविधान के खिलाफ

प्रस्ताव को पेश करते हुए विजयन ने कहा कि सीएए 'धर्मनिरपेक्ष' नजरिए और देश के ताने बाने के खिलाफ है. नागरिकता देने में धर्म के आधार पर होगा भेदभाव.

Text Size:

तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विवादित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को रद्द करने की मांग करते हुए राज्य विधानसभा में मंगलवार को एक प्रस्ताव पेश किया.

प्रस्ताव को पेश करते हुए विजयन ने कहा कि सीएए ‘धर्मनिरपेक्ष’ नजरिए और देश के ताने-बाने के खिलाफ है तथा इसमें नागरिकता देने में धर्म के आधार पर भेदभाव होगा.

उन्होंने कहा, ‘यह कानून संविधान के आधारभूत मूल्यों और सिद्धांतों के विरोधाभासी है.’

विजयन ने कहा, ‘देश के लोगों के बीच चिंता को देखते हुए केंद्र को सीएए को वापस लेने के कदम उठाने चाहिए और संविधान के धर्मनिरपेक्ष नजरिए को बरकरार रखना चाहिए.’

विजयन ने विधानसभा को यह भी आश्वासन दिया कि इस दक्षिणी राज्य में कोई निरोध केंद्र नहीं खोला जाएगा.

सत्र शुरू होते हुए विधानसभा में भाजपा के इकलौते विधायक ओ राजगोपाल ने प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह ‘गैरकानूनी’ है क्योंकि संसद के दोनों सदनों ने सीएए कानून को पारित कर दिया है.

share & View comments