scorecardresearch
Sunday, 30 June, 2024
होमदेशकेरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद के भाषण का विरोध, विश्वविद्यालय में लगे 'शर्म करो' के नारे

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद के भाषण का विरोध, विश्वविद्यालय में लगे ‘शर्म करो’ के नारे

कार्यक्रम में हंगामे पर राज्यपाल खान ने कहा, 'आपको विरोध का पूरा अधिकार है. लेकिन आप मुझे चुप नहीं करा सकते.' वे संशोधित नागकिरता कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन को लेकर बोल रहे थे.

Text Size:

कन्नूर: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को कन्नूर में आयोजित भारतीय इतिहास कांग्रेस में शनिवार को भाषण के दौरान अप्रत्याशित रूप से कुछ प्रतिनिधियों के विरोध का सामना करना पड़ा.

घटना कन्नूर विश्वविद्यालय में हुई, जहां राज्यपाल इतिहास कांग्रेस के 80वें अधिवेशन का उद्घाटन कर रहे थे.

राज्यपाल ने जब संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के बारे में बोलना शुरू किया तब प्रेक्षागृह में आगे की पंक्ति में बैठे कुछ प्रतिनिधियों ने उनका विरोध किया.

इस पर खान ने बार-बार कहा, ‘आपको विरोध का पूरा अधिकार है. लेकिन आप मुझे चुप नहीं करा सकते.’

उन्होंने यह भी कहा, ‘जब आप चर्चा और विमर्श के लिए दरवाजे बंद कर देते हैं, तब आप हिंसा को प्रोत्साहित करते हैं.’

दूसरे राज्यों के विश्वविद्यालयों से आए कुछ छात्रों ने तख्तियां लेकर नारे लगाए, जिन्हें पुलिस ने हटा दिया.

घटना पर चिंता जताते हुए भारतीय इतिहास कांग्रेस के सचिव ने कहा, ‘कुछ प्रतिनिधि शांतिपूर्ण तरीके से तख्तियां लेकर खड़े थे. उन्हें पुलिस ने गलत तरीके से भगाया.’

खान का भाषण समाप्त होने के बाद कुछ प्रतिनिधियों ने ‘केरल के राज्यपाल शर्म करो’ के नारे भी लगाए’

share & View comments