scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशकेरल: फलस्तीन समर्थक बैनर को नष्ट करने के आरोप में दो महिला विदेशी पर्यटकों पर मामला दर्ज

केरल: फलस्तीन समर्थक बैनर को नष्ट करने के आरोप में दो महिला विदेशी पर्यटकों पर मामला दर्ज

Text Size:

कोच्चि, 17 अप्रैल (भाषा) केरल के बंदरगाह शहर कोच्चि में एक इस्लामी छात्र संगठन द्वारा फलस्तीन के समर्थन में लगाए गए बैनर को नष्ट करने के आरोप में दो विदेशी महिला पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार की शाम फोर्ट कोच्चि पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में हुई थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, वहां दो महिला विदेशी पर्यटक मौजूद थीं और उनमें से एक ने जंकर जेट्टी के सामने ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन’ (एसआईओ) द्वारा फलस्तीन के समर्थन में लगाये गये बैनर को कथित तौर पर नष्ट कर दिया।

उन पर दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर इस कृत्य को अंजाम देने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि बैनर में इजराइल द्वारा फलस्तीन पर किये गये हमले के संबंध में उसके खिलाफ संदेश लिखे हुए थे।

इस बीच, सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में एक महिला पर्यटक बैनर फाड़ने के बाद कथित तौर पर एसआईओ कार्यकर्ताओं के साथ बहस करते हुए नजर आ रही है।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments