scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशकोविड पीड़ित परिवारों के लिए केजरीवाल सरकार ने की अहम घोषणाएं, जरूरतमंद को मुफ्त में मिलेगा राशन

कोविड पीड़ित परिवारों के लिए केजरीवाल सरकार ने की अहम घोषणाएं, जरूरतमंद को मुफ्त में मिलेगा राशन

केजरीवाल ने कहा कि अगर परिवार में किसी कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हुई है तो उस परिवार को 2,500 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में कोविड-19 से जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवारों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर परिवार में किसी कमाने वाले सदस्य की मृत्यु हुई है तो उस परिवार को 2,500 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि वैसे बच्चे जिनके माता-पिता की मौत कोविड-19 की वजह से हो गई या जिन्होंने एकल अभिभावक को भी खो दिया तो उस बच्चे को उसकी उम्र 25 साल होने तक 2,500 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी. इसके अलावा सरकार उसकी शिक्षा का भी ध्यान रखेगी.

उन्होंने बताया कि दिल्ली मंत्रिमंडल से पारित होने के बाद इन सभी घोषणाओं को लागू किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के सभी 72 लाख राशनकार्ड धारकों को इस महीने मुफ्त में 10 किलोग्राम राशन दिया जाएगा. वहीं गरीब और जरूरतमंद को बिना राशन कार्ड के भी मुफ्त राशन दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: ‘इसे मोदी स्ट्रेन कहें’: BJP ने कहा- PM को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने बनाया टूलकिट, कांग्रेस ने फर्जी बताया


 

share & View comments