scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशराकेश टिकैत की मदद को आगे आए केजरीवाल, कहा-किसानों की मांगें वाजिब, उन्हें देशद्रोही कहना गलत

राकेश टिकैत की मदद को आगे आए केजरीवाल, कहा-किसानों की मांगें वाजिब, उन्हें देशद्रोही कहना गलत

गाजियाबाद प्रशासन ने किसानों को यूपी गेट प्रदर्शन स्थल खाली करने का अल्टीमेटम दिया था, राकेश टिकैत ने कहा खुदकुशी कर लेंगे लेकिन आंदोलन खत्म नहीं करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंदोलनरत किसानों की मांगों को वाजिब तथा उन्हें बदनाम करने की कोशिश को पूरी तरह गलत करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी (आप) किसानों के जारी प्रदर्शन का पूरा समर्थन करती है.

केजरीवाल किसान नेता राकेश टिकैत के असत्यापित एकाउंट से किये गये ट्वीट का जवाब दे रहे थे. टिकैत ने ट्वीट में किसानों के वास्ते इंतजाम करने को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया था.

केजरीवाल ने लिखा, ‘ राकेश जी, हम पूरी तरह से किसानों के साथ हैं. आपकी मांगें वाजिब हैं. किसानों के आंदोलन को बदनाम करना, किसानों को देशद्रोही कहना और इतने दिनों से शांति से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं पर झूठे केस करना सरासर ग़लत है.’

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आंदोलनकारी किसानों के लिए किये गये दिल्ली सरकार के इंतजामों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को गाजीपुर बार्डर का दौरा किया. ये किसान नये कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गाजियाबाद प्रशासन ने बृहस्पतिवार रात को प्रदर्शनकारी किसानों को यूपी गेट प्रदर्शन स्थल खाली करने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन टिकैत यह कहते हुए डटे रहे कि वह खुदकुशी कर लेंगे लेकिन आंदोलन खत्म नहीं करेंगे.

गाजियाबाद प्रशासन के अल्टीमेटम के बाद भी शुक्रवार को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारतीय किसान यूनियन के सैंकड़ों सदस्य डटे हुए हैं.


य़ह भी पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत फफक फफक कर रोए, कहा- ‘कानून वापस नहीं लिया आत्महत्या कर लूंगा’


 

share & View comments