नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तमिलनाडु के एक व्यक्ति से लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से 5.6 करोड़ रुपये की इनामी राशि दिलाने के नाम पर 2.91 लाख रुपये की कथित ठगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक ठगों की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन उन्होंने कथित तौर पर खुद को सीबीआई का विशेष एजेंट बताया और पीड़ित को जाल में फंसाने के लिए प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल किया जिसकी वजह से प्रधानमंत्री कार्यालय को सीबीआई से शिकायत करनी पड़ी।
तमिलनाडु के इरोड निवासी मुरुगेशन को कथित तौर पर सोशल मीडिया मंच पर दो फर्जी निकायों ‘केबीसी मुंबई’ और ‘केबीसी कोलकाता’ से संदेश आये।
अधिकारियों ने बताया कि ‘केबीसी मुंबई’ के संदेश में दावा किया गया कि मुरुगेशन ने 25 लाख रुपये जीते हैं और बाद में यह राशि बढ़ाकर 5.6 करोड़ रुपये कर दी गई। उन्होंने बताया कि इसी तरह ‘केबीसी कोलकाता’ की ओर से भेजे संदेश में पहले 75 लाख रुपये जीतने की बात कही गई और बाद में यह राशि बढ़ाकर 2.75 करोड़ रुपये कर दी गई।
धोखाधड़ी करने वालों ने मुरुगेशन को फोनपे और अन्य भुगतान मंचों के जरिये किश्तों में 2.91 लाख रुपये भेजने के लिए मनाया और कहा कि यह राशि उनकी पुरस्कार राशि प्राप्त करने से पहले ‘कर एवं अन्य मद’ में लिये जा रहे हैं।
प्राथमिकी के मुताबिक ठग ने कथित तौर पर नंदिनी शर्मा नाम के फर्जी पहचान पत्र दिखाकर बताया कि वह कोलकाता में पदस्थ सीबीआई अधिकारी है।
प्राथमिकी के मुताबिक ठगों ने कथित ‘आधिकारिक दस्तावेजों’ में प्रधानमंत्री की तस्वीर का दुरुपयोग किया ताकि पीड़ित को उसकी संदिग्ध लॉटरी पुरस्कार के लिए भुगतान करने के लिए मनाया जा सके।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.