हैदराबाद, छह सितंबर (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक टी. हरीश राव ने शनिवार को कहा कि उनकी चचेरी बहन और पार्टी की पूर्व नेता के. कविता ने उनपर जो आरोप लगो हैं, उनके बारे में वहीं बेहतर जानता हैं।
विदेश दौरे से लौटने पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कविता ने वही टिप्पणियां की हैं, जो अन्य दल कर रहे हैं।
बीआरएस के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के भतीजे हरीश राव ने कहा, ‘मेरा 25 साल का राजनीतिक सफर तेलंगाना के लोगों के सामने एक खुली किताब की तरह है। उन्होंने वही टिप्पणियां कीं जो कुछ राजनीतिक दल पिछले कुछ समय से मेरे खिलाफ कर रहे हैं। उन्होंने ये आरोप क्यों लगाए? इसके बारे में वही बेहतर जानती हैं।’
उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना राज्य का दर्जा हासिल करने और केसीआर के नेतृत्व में राज्य के गठन के बाद इसके विकास के लिए काम करने में उनकी भूमिका और समर्पण के बारे में सभी को पता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार केसीआर के 10 साल के शासन के दौरान बनाई गई ‘व्यवस्थाओं को नष्ट’ कर रही है। उन्होंने कहा कि वह अपना समय ‘राज्य को बचाने’ में लगाएंगे।
हरीश राव ने कहा कि वह बीआरएस के अन्य नेताओं के साथ मिलकर पार्टी को सत्ता में वापस लाने और लोगों के मुद्दों को सुलझाने के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे।
कविता को इस हफ्ते की शुरुआत में कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बीआरएस से निलंबित कर दिया गया था।
कविता ने हरीश राव और एक अन्य चचेरे भाई जे. संतोष कुमार पर कालेश्वरम परियोजना को लेकर अपने पिता केसीआर की छवि खराब करने का आरोप लगाया था।
बीआरएस छोड़ने के बाद कविता ने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हरीश राव पर केसीआर के परिवार के सदस्यों के खिलाफ ‘साजिश’ रचने का भी आरोप लगाया।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.