नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) “लैला मजनू” और “नोटबुक” जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं को लेकर चर्चित कश्मीरी अभिनेत्री-कार्यकर्ता फरहाना भट्ट लोकप्रिय रियलिटी शो “बिग बॉस 19” में 16 प्रतियोगियों में से एक हैं।
घाटी में आतंकवाद के खिलाफ मुखर आवाज के रूप में मशहूर भट्ट ने 2016 में फिल्म “सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उनकी फिल्मों में राहत शाह काजमी की 2023 में आयी फिल्म “कंट्री ऑफ ब्लाइंड” शामिल है।
यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, उनकी यात्रा का जिक्र करते हुए, घाटी से शुभचिंतकों ने कहा कि भट्ट कश्मीरी युवाओं के एक नए चेहरे का प्रतिनिधित्व करती हैं जो शिक्षित, साहसी, शांतिप्रिय और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने से नहीं डरने वाली हैं।
“बिग बॉस” अंतरराष्ट्रीय शो “बिग ब्रदर” का भारतीय रूपांतरण है।
इस शो में प्रतियोगियों को एक ही घर में, बाहरी दुनिया से अलग-थलग रहना होता है। इस दौरान उन्हें कई काम दिए जाते हैं और उन्हें शो से बाहर किये जाने के लिए नामित किया जाता है।
इसमें कहा गया कि 28 वर्षीय अभिनेत्री इस शो में 15 अन्य प्रतिभागियों के साथ दिखाई देंगी, जिनमें अमाल मलिक, जीशान कादरी, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, अश्नूर कौर, नेहल चुडासमा, तान्या मित्तल और बसीर अली शामिल हैं।
सलमान खान की मेजबानी वाले इस शो के नवीनतम संस्करण का 24 अगस्त को जियो हॉटस्टार पर ‘प्रीमियर’ हुआ।
भाषा प्रशांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.