scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशकश्मीर नौका हादसा : तीन लापता लोगों की तलाश जारी

कश्मीर नौका हादसा : तीन लापता लोगों की तलाश जारी

Text Size:

श्रीनगर, 17 अप्रैल (भाषा) श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में मगंलवार को झेलम नदी में नाव पलट जाने के बाद से लापता तीन लोगों की तलाश के लिए बुधवार को बचाव-अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस हादसे में छह लोग मारे गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की सुबह तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें झेलम नदी में लापता हुए लोगों की तलाश कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना के समुद्री कमांडो (मार्कोस) को भी राहत-बचाव अभियान में तैनात किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, अभी भी तीन लोग लापता हैं।

नाव में अधिकतर स्कूल के छात्र मौजूद थे और गंदबल नौगाम इलाके में मंगलवार यह दुर्घटना का शिकार हो गई। बचावकर्मियों ने नदी से छह लोगों के शव बरामद किये।

पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण झेलम नदी के साथ ही झीलों एवं जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि नाव पर 19 लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों की डूबने से मौत हो गई और दस को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

एसडीआरएफ के उपाधीक्षक मुजफ्फर अहमद ने बताया, ”आज सुबह छह बजे तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया। हम तीन लापता लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। बचाव-अभियान जारी रहेगा।”

उन्होंने बताया कि इस बचाव अभियान को घटनास्थल से आगे चार किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया है।

भाषा

प्रीति नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments