scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमदेशकर्नाटक : जैन मंदिरों के मुनियों को छह हजार रुपये वेतन मिलेगा

कर्नाटक : जैन मंदिरों के मुनियों को छह हजार रुपये वेतन मिलेगा

Text Size:

बेंगलुरु, 22 सितंबर (भाषा) कर्नाटक सरकार ने राज्य के जैन मंदिरों के मुख्य मुनियों और सहायक मुनियों के लिए वेतन निर्धारित किया है।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान के कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य के 1,043 जैन मंदिरों के मुख्य मुनियों को छह हजार रुपये, जबकि सहायक मुनियों को पांच हजार रुपये वेतन मिलेगा।

इस निर्णय की घोषणा राज्य के बजट में की गई थी।

बयान में कहा गया है कि वेतन के लिए अब तक विभिन्न जिलों से आए सभी 1,043 प्रस्ताव को मंत्री जमीर अहमद खान ने मंजूरी दे दी है।

इसके साथ ही मंत्री ने बेंगलुरु के गांधी नगर स्थित महाबोधि सोसाइटी के विकास के लिए एक करोड़ रुपये जारी करने का आदेश दिया है।

भाषा यासिर पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments