मैसुरु, 25 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के मैसुरु में 20 वर्षीय विवाहित महिला की उसके प्रेमी ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के बीच तीखी बहस होने के बाद आरोपी ने महिला के मुंह में कोई ‘रासायनिक पाउडर’ जबरदस्ती डाल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मैसुरु के सालिगराम तालुक के भेर्या गांव में एक ‘लॉज’ में शनिवार को यह घटना हुई थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सिद्धराजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि ‘मोबाइल फोन में विस्फोट’ से उसकी मौत हुई।
कर्नाटक के सालिगराम थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान दर्शिता के रूप में हुई है, जो हुनसूर तालुक के गेरासनहल्ली गांव की निवासी थी। उसका केरल के एक व्यक्ति से विवाह हुआ था और वह सिद्धराजू के साथ भी रिश्ते में थी।
इस बीच, केरल पुलिस ने बताया कि दर्शिता 22 अगस्त को कन्नूर ज़िला स्थित अपने ससुराल से गायब थी। वह अपने साथ सोने के 30 गहने और चार लाख रुपये नकद लेकर गई थी। दर्शिता का पति सुभाष ए.पी. दुबई में चालक है। उसने वर्ष 2022 में सुभाष से शादी की और दंपति की दो साल की एक बेटी है।
प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए कर्नाटक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दर्शिता और आरोपी लंबे समय से रिश्ते में थे, लेकिन हाल ही में कुछ समय से उसने आरोपी से दूरियां बना लीं जिससे दोनों के बीच झगड़ा हुआ।
उन्होंने बताया कि ‘लॉज’ में ठहरने के दौरान दर्शिता और सिद्धराजू के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद आरोपी ने महिला की हत्या कर दी।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी महिला की हत्या करने के बाद चिल्लाया कि मोबाइल फ़ोन फट गया है। लेकिन कर्मचारी जब कमरे में पहुंचे तो उन्हें कोई मोबाइल फोन नहीं मिला। जब आरोपी से कथित मोबाइल फ़ोन के बारे में पूछा गया तो उसने दावा किया कि उसने फोन खिड़की से बाहर फेंक दिया था।’’
अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों ने मोबाइल फोन की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को फोन किया।
जांच के आधार पर आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मैसुरु के पुलिस अधीक्षक विष्णुवर्धन एन. ने बताया, ‘‘पीड़िता की शादी केरल में रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी, लेकिन वह आरोपी के साथ रिश्ते में थी। हम इस हत्या के कारण का पता लगा रहे हैं। आरोपी ने महिला को मारने के लिए एक रासायनिक पाउडर के मिश्रण का इस्तेमाल किया, जिसकी फ़िलहाल फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा जांच की जा रही है।’’
भाषा प्रीति अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.