scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशकर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष एस एल धर्मे गौड़ा रेल ट्रैक पर मृत मिले, आत्महत्या का संदेह

कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष एस एल धर्मे गौड़ा रेल ट्रैक पर मृत मिले, आत्महत्या का संदेह

कर्नाटक सदन में हुए हंगामें के बीच कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष एस. एल. धर्मे गौड़ा चर्चा में आए थे, जब कांग्रेस के सदस्यों ने गैरकानूनी तरीके से सत्र की अध्यक्षता करने की कोशिश में उन्हें अध्यक्षपद की कुर्सी से जबरदस्ती घसीट लिया था. 

Text Size:

बेंगलुरू: कर्नाटक विधान परिषद के उपाध्यक्ष एस. एल. धर्मे गौड़ा मंगलवार तड़के कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में एक रेल की पटरी पर मृत मिले.

पुलिस सूत्रों को उनके आत्महत्या करने का संदेह है.

जनता दल (सेक्युलर) के नेता धर्मे गोड़ा (64) के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. उनके भाई एस. एल. भोजे गौड़ा भी एमएलसी हैं.

सूत्रों के अनुसार गौड़ा अपनी निजी कार में सखारयापत्तना स्थित फार्महाउस से कल शाम को घर के लिए निकले थे, लेकिन पहुंचे नहीं और इसके बाद उनके परिवार तथा स्टाफ ने उनकी तलाश शुरू की.

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपने चालक से कहा था कि वह किसी से बात करने जा रहे हैं और वह थोड़ी दूर ही रुक जाए. एक ‘सुसाइड नोट’ भी बरामद हुआ है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शव को शिमोगा के मेकगैन अस्पताल ले जाया गया है.

64 वर्षीय गौड़ा हाल के दिनों में कर्नाटक सदन में हुए हंगामें के बीच चर्चा में आए थे, जब कांग्रेस के सदस्यों ने गैरकानूनी तरीके से सत्र की अध्यक्षता करने की कोशिश करने के लिए उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया था और कुछ सदस्यों ने उन्हें अध्यक्षपद की कुर्सी से जबरदस्ती घसीट लिया था.

कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया था कि उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा के साथ मिलकर कांग्रेस के अपर सदन अध्यक्ष प्रताप चंद्र शेट्टी को बाहर कर दिया है. भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई थी और उच्च सदन में इसपर मतदान होना बाकी था.

मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने घटना पर स्तब्धता जाहिर करते हुए, इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया.

उन्होंने विधान परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में कुशलतापूर्वक संचालन के लिए एमएलसी की सराहना की.

जद (एस) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा ने भी ट्वीट कर धर्मे गौड़ा के निधन पर स्तब्धता जाहिर की और उन्हें एक सभ्य राजनेता के तौर पर याद किया. देवगौड़ा ने कहा कि धर्मे गौड़ा के निधन से राज्य को क्षति पहुंची है.

पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने भी धर्मे गौड़ा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, उन्हें अपने भाई की तरह बताया.

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ‘उनके निधन से मुझे सदमा पहुंचा है. वह एक ईमानदार राजनेता थे.’


यह भी पढ़ें: जेडी(एस) मूर्ख नहीं है, बीजेपी के साथ विलय करना ख़ुदकुशी होगा- पूर्व कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने कहा


 

share & View comments