scorecardresearch
Friday, 8 August, 2025
होमदेशकन्हैया लाल के बेटों ने 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म देखी, न्याय की गुहार लगाई

कन्हैया लाल के बेटों ने ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म देखी, न्याय की गुहार लगाई

Text Size:

जयपुर, आठ अगस्त (भाषा) उदयपुर में साल 2022 में नृशंस तरीके से मारे गए कन्हैया लाल के बेटों ने बृहस्पतिवार को इस हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ देखी। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

कन्हैयालाल के दोनों बेटों यश और तरुण ने उदयपुर के एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखी, जहां कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सीट आरक्षित रखी गई थी।

सिनेमा हाल में यश व तरुण के बीच वाली सीट पर कन्हैयालाल की तस्वीर रखी थी।

इस फिल्म में कन्हैयालाल का सिर कलम किए जाने के हृदयविदारक दृश्य को देखकर इन दोनों की आंखें नम हो गईं और वे सुबकते दिखे।

एक बेटे ने कहा,‘‘लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार फिल्म रिलीज हो गई है। तीन साल से हम न्याय के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन हमें अभी तक न्याय नहीं मिला है। हमें उम्मीद है कि देश के लोग आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने में हमारा साथ देंगे।’’

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दो लोगों ने एक धारदार हथियार से कन्हैया लाल की निर्ममता से हत्या कर दी।

फिल्म देखने आए लोगों ने भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने पीड़ित परिवार की प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

भारत एस. श्रीनेत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय राज और प्रीति झंगियानी जैसे कलाकार भी हैं।

उल्लेखनीय है कि जून 2022 में उदयपुर के व्यस्त हाथीपोल इलाके में दर्जी कन्हैया लाल की उनकी दुकान में धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई थी।

आरोपी इस बात से नाराज बताए जा रहे थे कि कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया पर इस्लाम के खिलाफ एक पोस्ट का कथित तौर पर समर्थन किया था।

इस घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया था। मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है।

भाषा पृथ्वी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments