scorecardresearch
Saturday, 8 March, 2025
होमदेशकंगना को 19 अप्रैल को बठिंडा की अदालत में पेश होने का आदेश

कंगना को 19 अप्रैल को बठिंडा की अदालत में पेश होने का आदेश

Text Size:

बठिंडा (पंजाब), 23 फरवरी (भाषा) बठिंडा की एक अदालत ने अभिनेत्री कंगना रनौत को मानहानि के एक मामले में 19 अप्रैल को पेश होने का बुधवार को आदेश दिया।

यह मामला मोहिंदर कौर ने दर्ज कराया है, जिनकी गलत पहचान करते हुए अभिनेत्री ने उन्हें ट्विटर पर ‘‘शाहीन बाग दादी’’ कहा था।

कौर के वकील रघबीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि अदालत ने कंगना को 19 अप्रैल को पेश होने को कहा है। उन्होंने बताया कि अभिनेत्री के खिलाफ जनवरी, 2021 में मामला दर्ज किया गया था।

कौर ने अपनी शिकायत में कहा था कि अभिनेत्री ने एक ट्वीट में यह कहकर उनके खिलाफ ‘‘झूठे आरोप लगाए और गलत टिप्पणियां कीं’’कि वह वही ‘‘दादी’’ हैं, जो शाहीन बाग प्रदर्शन का हिस्सा थीं।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments