scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, कहा- नक्सलवाद और उग्रवाद पैर पसारने लगा है

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, कहा- नक्सलवाद और उग्रवाद पैर पसारने लगा है

झारखंड प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी को वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित करते हुए नड्डा ने राज्य सरकार को कमजोर और तुष्टिकरण की निशानी बताया और आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और उसके राज में विकास के सारे काम अवरूद्ध हैं.

Text Size:

नई दिल्ली/रांची : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर बदहाल कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य में एक बार फिर नक्सलवाद और उग्रवाद पैर पसारने लगा है.

झारखंड प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी को वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित करते हुए नड्डा ने राज्य सरकार को कमजोर और तुष्टिकरण की निशानी बताया और आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और उसके राज में विकास के सारे काम अवरूद्ध हैं.

उन्होंने कहा, ‘विकास तक रूक जाता है जब कानून और व्यवस्था चरमरा जाती है. आज सोरेन सरकार में झारखंड में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. भाजपा के राज में नक्सलवाद प्राय: समाप्त हो गया था. आज वहां नक्सलवाद और उग्रवाद फिर से दनदना रहा है. दिन दहाडे हत्याएं हो रही हैं. ये कमजोर सरकार और तुष्टिकरण की निशानी है.’

उन्होंने कहा, ‘राज्य की वर्तमान सरकार भ्रष्टाचारयुक्त और विकासमुक्त है. विकास हो नहीं रहा है और वह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.’

भाजपा अध्यक्ष ने दावा कि विपक्षी दलों की गोलबंदी के चलते पार्टी भले ही चुनाव हार गई हो लेकिन जनता के दिलों से वह उतरी नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘जनता में हमारा स्थान है. विधानसभा चुनाव में हमें सबसे ज्यादा वोट मिले. अब गोलबंदी करके… मिलकर के हमें हराने का प्रयास करें तो ये गणित का नम्बर है. लेकिन भाजपा लोगों के दिलों में बसी है.’

उन्होंने की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की सराहना की और कहा कि झारखंड की जनता महसूस करती होगी कि भाजपा की सरकार न होने के कारण जन कल्याण की नीतियों में जो इजाफा हुआ था आज उसका उन्हें कितना नुकसान हो रहा है.

उन्होंने कहा, ‘रघुवर दास जी की सरकार ने प्रदेश में बहुत अच्छे काम किए थे. जनता की सेवा की. प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान योजना चलाई थी तो रघुबर दास ने कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 5 एकड़ तक की भूमि के लिए 31,000 रुपये तक किसानों को देने का प्रवाधान किया था. अकेला झारखंड ऐसा प्रदेश था जिसने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए दूसरा सिलेंडर भी मुफ्त देने की व्यवस्था की थी.’

उन्होंने देश की नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में देश की शिक्षा नीति को अब ‘भारत की शिक्षा नीति’ बनाया है अन्यथा यह ‘इंडिया की शिक्षा नीति’ हुआ करती थी.

नड्डा ने झारखंड प्रदेश के कार्यकर्ताओं के कामकाज की सराहना की और कहा कि कोरोना संक्रमण काल में राज्य के कार्यकर्ताओं ने प्रवासी श्रमिकों को 12 लाख, 74 हजार खाने के पैकेट बांटे और बड़े पैमाने पर कपड़े, दवाएं, जूते और चप्पल बांटकर मदद की, जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम होगी.

इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य में कोरोना काल में कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये कार्यों का विवरण दिया.

बैठक में रांची से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. वहीं, नयी दिल्ली से नड्डा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मंडा एवं राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह भी शामिल हुए.

share & View comments