scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशजापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 19-20 मार्च को भारत आयेंगे

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 19-20 मार्च को भारत आयेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 19 मार्च को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 14वें भारत-जापान शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को सप्ताहिक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 19-20 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत के आधिकारिक दौरे पर आ रहे हैं ।

बागची ने कहा कि इस शिखर बैठक में दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयमों की समीक्षा करने और इसे और आगे बढ़ाने के रास्तों पर विचार करने का मौका मिलेगा ।

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान दोनों नेता साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषयों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे ।

भाषा दीपक

दीपक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments