राजौरी/जम्मू, 11 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कड़ी सुरक्षा वाले जिला कारागार के अंदर तलाशी अभियान के दौरान तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि सूचना के आधार पर जेल प्रशासन की निगरानी में विभिन्न टीमों ने जेल परिसर में तलाशी ली।
सूत्रों के मुताबिक, उपकरणों में सिम कार्ड नहीं थे और उन्हें जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला भेज दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई कि ये फोन जेल में कैसे पहुंचे।
जेल में त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है।
एक सूत्र ने बताया, “जेल परिसर जैमर के जरिए डिजिटल रूप से सुरक्षित है और दावा किया जाता है कि परिसर के अंदर व आस-पास कोई मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है लेकिन परिसर के अंदर मोबाइल फोन की मौजूदगी तथा उसके इस्तेमाल का संदेह साफ तौर पर इस ओर इशारा करता है कि जैमर को भी नाकाम किया जा सकता है।”
जम्मू-कश्मीर की जेलों में मोबाइल और सिम कार्ड बरामद होने की यह पहली घटना नहीं है।
इससे पहले 24 जुलाई को जम्मू शहर के बाहरी इलाके कोटबलवाल स्थित केंद्रीय कारागार में एक विचाराधीन कैदी के पास से एक स्मार्टफोन बरामद किया गया था।
पिछले साल 10 जनवरी को जेल में बंद लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी के पास से एक स्मार्टफोन बरामद किया गया था।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.