scorecardresearch
Friday, 31 May, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर : सांबा में मिला पैकेट, ड्रोन से गिराए जाने का शक

जम्मू कश्मीर : सांबा में मिला पैकेट, ड्रोन से गिराए जाने का शक

Text Size:

सांबा/जम्मू तीन अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर में सोमवार को सांबा जिले में एक पैकेट बरामद किया गया जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह पैकेट अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से ड्रोन के जरिए गिराये जाने की आशंका है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पैकेट राख बरोतिया में रेलवे लाइन के पास सोमवार को तड़के मिला। पैकेट मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते को बुलाया गया।

उन्होंने बताया कि अतीत की घटनाओं के मद्देनज़र पुलिस को शक है कि पैकेट को सीमा पार से ड्रोन के जरिए गिराया गया है।

केंद्र शासित प्रदेश के सांबा, कठुआ और जम्मू जिलों में संदिग्ध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से ड्रोन के जरिए हथियार, मादक पदार्थ, नकद, विस्फोटक सामग्री गिराने की हाल के महीनों में कई घटनाएं सामने आई हैं।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments