scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर की मंत्री ने उपराज्यपाल प्रशासन पर लगाया मिलाद-उन-नबी पर छुट्टी न बदलने का आरोप

जम्मू कश्मीर की मंत्री ने उपराज्यपाल प्रशासन पर लगाया मिलाद-उन-नबी पर छुट्टी न बदलने का आरोप

Text Size:

श्रीनगर, पांच सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर की मंत्री सकीना इट्टू ने शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा प्रशासन पर हमला बोला और आरोप लगाया कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की छुट्टी बदलने के अनुरोधों के बावजूद प्रशासन ने ऐसा नहीं किया।

इस्लामी कैलेंडर के अनुरूप जम्मू-कश्मीर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी शनिवार को मनाई जाएगी। लेकिन प्रशासन के अवकाश कैलेंडर के अनुसार त्योहार की छुट्टी शुक्रवार को है।

मंत्री ने उपराज्यपाल प्रशासन पर ‘‘लोगों की भावनाओं से खेलने’’ का आरोप लगाया।

इट्टू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है कि दुनिया भर के मुसलमानों के पवित्र पर्व ईद-ए-मिलाद पर जम्मू-कश्मीर में सही तारीख पर छुट्टी नहीं है। अगर ‘चांद दिखने पर मनाई जाएगी’ का पालन नहीं होता तो फिर इसका मतलब ही क्या है।

उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचित सरकार की ओर से बार-बार छुट्टी की तारीख बदलने का अनुरोध किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ है। ऐसे फैसले निर्वाचित सरकार के हाथों में होने चाहिए।’’

उपराज्यपाल प्रशासन ने पहले भी ईद की छुट्टियों में बदलाव करने से इनकार कर दिया था।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments