श्रीनगर, नौ अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ रातभर हुई गोलीबारी में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। यह मुठभेड़ शनिवार को नौवें दिन भी जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 11 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि अभियान अब भी जारी है तथा अधिक जानकारी का इंतजार है।
दक्षिण कश्मीर जिले के अखल में एक जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक अगस्त को सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था। मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच शुरुआती गोलीबारी के बाद, रात के लिए अभियान रोक दिया गया था, लेकिन घेराबंदी को मजबूत कर दिया गया और इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया।
उन्होंने कहा कि शनिवार को जब गोलीबारी फिर से शुरू हुई, तो दो आतंकवादी मारे गए जिनकी पहचान और उनके समूह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह इस साल कश्मीर घाटी में अब तक का सबसे लंबा आतंकवाद-रोधी अभियान है और जम्मू-कश्मीर में अब तक के सबसे लंबे अभियानों में से एक है।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात और सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा सहित वरिष्ठ पुलिस और सैन्य अधिकारी चौबीसों घंटे अभियान पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने दुर्गम वन क्षेत्र में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया है तथा पैरा कमांडो भी छिपे हुए आतंकवादियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों की मदद कर रहे हैं।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.