जयपुर, एक नवंबर (भाषा) राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जयपुर ग्रेटर नगर निगम के महापौर और अजमेर के नसीराबाद नगर पालिका के अध्यक्ष और सिरोही के पिंडवाड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है।
आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि तीनों पदों के लिये मतदान 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से दो बजे तक किया जायेगा।
जयपुर ग्रेटर नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव के साथ दुर्व्यवहार और उन्हें आधिकारिक काम से रोकने के मामले में न्यायिक जांच में दोषी ठहराए जाने के बाद जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर को सितंबर में महापौर के लिये अयोग्य घोषित कर दिया गया था। शील धाभाई वर्तमान में जयपुर ग्रेटर नगर निगम के कार्यवाहक महापौर हैं।
आयोग की ओर से जारी बयान के अनुसार, जयपुर ग्रेटर नगर निगम के महापौर पद के अलावा पिंडवाड़ा (सिरोही) और नसीराबाद (अजमेर) नगर पालिका में भी अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो गई है।
कार्यक्रम के अनुसार तीन नवंबर को सार्वजनिक अधिसूचना जारी की जाएगी और चार नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। सात नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
बयान के अनुसार, 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा जिसके बाद मतगणना शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।
अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद पिंडवाड़ा और नसीराबाद की नगर पालिकाओं में उपचुनाव हो रहे हैं।
भाषा कुंज सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.