विजयवाड़ा, 27 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि कर्मचारी बनकर रहने के बजाय उत्पाद बनाना महत्वपूर्ण है और उत्पाद 100 प्रतिशत राजस्व की गारंटी देते हैं।
विजयवाड़ा में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के स्वदेशी 4जी मोबाइल नेटवर्क का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय दूसरों द्वारा बनाए गए 24 प्रतिशत ऐप डाउनलोड कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें 95 प्रतिशत विदेशी कंपनियों को भुगतान करना पड़ रहा है।
नायडू ने कहा, ‘‘ हम नौकरी कर रहे हैं, जो हमें नहीं करना चाहिए। पैसा उत्पाद बनाने में है। अगर हम उत्पाद बना सके, तो हमें 100 प्रतिशत राजस्व और रॉयल्टी भी मिलेगी।’’
उन्होंने कहा कि पेटेंट प्राप्त करना भी महत्वपूर्ण है।
नायडू ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उनका सपना देश में हर किसी के पास स्मार्टफोन देखना है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश यह प्रदर्शित करेगा कि किस प्रकार स्मार्टफोन ने जीवन को आसान बना दिया है।
उन्होंने 4जी प्रौद्योगिकी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि दक्षिणी राज्य में ‘मन मित्र’ जैसी सेवाएं शुरू करना आवश्यक था, जिससे लोगों को 700 से अधिक सेवाएं उपलब्ध होंगी।
नायडू के अनुसार, उन्होंने 1998 में केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट दी थी, जिसके कारण दूरसंचार क्षेत्र में ‘‘विनियमन में ढील’’ आई और उन्होंने पाया कि बीएसएनएल आज एक ‘‘शक्तिशाली’’ संस्था बन गई है।
तेदेपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी को सभी का गौरव करार दिया और कहा कि उनमें दूरदर्शिता और दृष्टिकोण हैं।
भाषा शोभना दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.