ठाणे, 23 सितंबर (भाषा) कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कोष के जरिए व्यावसायिक ऋण दिलाने के बहाने एक इंटीरियर डेकोरेटर से 97.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आरोपियों ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर इलाके में रहने वाले 45 वर्षीय पीड़ित को सीएसआर के तहत कोष से 2.75 करोड़ रुपये का व्यावसायिक ऋण दिलाने का वादा करके अपने जाल में फंसाया।
आरोपियों ने उसका विश्वास जीतकर उससे बैंक गारंटी राशि जमा करने की मांग की। बदलापुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के आश्वासन पर भरोसा करके पीड़ित ने उन्हें 99.25 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने इसमें से बाद में केवल 1.5 लाख रुपये ही वापस किए जबकि शेष 97.75 लाख रुपये कथित तौर पर बिना कोई ऋण स्वीकृत किए ही निकाल लिए गए।
पीड़ित ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनकी तलाश जारी है।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.