scorecardresearch
Saturday, 9 August, 2025
होमदेशइन्फोपार्क ‘हनी ट्रैप’ मामला: आईटी कंपनी के मालिक और तीन अन्य पर मामला दर्ज

इन्फोपार्क ‘हनी ट्रैप’ मामला: आईटी कंपनी के मालिक और तीन अन्य पर मामला दर्ज

Text Size:

कोच्चि, पांच अगस्त (भाषा) केरल में कोच्चि के इन्फोपार्क मोहपाश (हनी ट्रैप) मामले में तब नया मोड़ आ गया जब पुलिस ने आरोपी महिला की शिकायत के आधार पर कंपनी के मालिक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया। इस मामले में हाल में एक दंपत्ति को एक आईटी कंपनी के मालिक से करोड़ों रुपये की वसूली के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने महिला का बयान दर्ज करने के बाद मंगलवार को कोच्चि के इन्फोपार्क स्थित आईटी कंपनी के मालिक वेणु गोपालकृष्णन और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।

जांचकर्ताओं ने कहा कि बीएनएस की विभिन्न गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है जिनमें धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), धारा 75 (यौन उत्पीड़न), धारा 79 (महिला की गरिमा का अपमान), धारा 3(5) (सभी के समान इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) और धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कथित घटनाएं पिछले साल फरवरी से इस साल जुलाई के बीच हुई थीं।

बाद में, शिकायतकर्ता ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए अपने पूर्व नियोक्ता गोपालकृष्णन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।

उसने गोपालकृष्ण पर उसे और उसके पति को ‘हनी ट्रैप’ मामले में फंसाने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने पिछले सप्ताह महिला और उसके पति को गोपालकृष्णन की प्रतिष्ठा धूमिल करने और उसे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 30 करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

भाषा नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments