scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमदेशशिवसेना ने कहा- प्रियंका गांधी में ठीक वैसा ही जोश और उत्साह है जैसा उनकी दादी इंदिरा गांधी में था

शिवसेना ने कहा- प्रियंका गांधी में ठीक वैसा ही जोश और उत्साह है जैसा उनकी दादी इंदिरा गांधी में था

शिवसेना ने कहा कि प्रियंका गांधी एक निडर नेता और योद्धा हैं. उनकी आंखों और आवाज़ में इंदिरा गांधी जैसा ही जज़्बा है.

Text Size:

मुंबई: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी में ठीक वैसा ही जोश और उत्साह है जैसा उनकी दिवंगत दादी इंदिरा गांधी में था. बुधवार को शिवसेना ने लखमीपुर खीरी जिले में हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार के सदस्यों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव को हिरासत में लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए यह बात कही.

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को लखमीपुर खीरी जाने से रोकने पर यह भी पूछा कि क्या भारत-पाकिस्तान जैसी कोई दुश्मनी थी. उन्होने इसे देश के संघीय ढांचे में  ‘अजीब घटना’ करार दिया.


यह भी पढ़ें: मुझे मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया गया, न ही वकील से मिलने दिया जा रहा : प्रियंका गांधी


सामना में कहा गया, ‘चूंकि वह (प्रियंका गांधी) कांग्रेस पार्टी की महासचिव हैं, उन पर राजनीतिक हमला हो सकता है, लेकिन वह महान नेता इंदिरा गांधी की पोती भी हैं जिन्होंने देश के लिए महान बलिदान दिया और पाकिस्तान (बांग्लादेश में) का विभाजन किया. जिन लोगों ने उन्हें अवैध रूप से हिरासत में लिया था, उन्हें इस बात से अवगत होना चाहिए था.’

शिवसेना ने कहा कि प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश प्रशासन से तीखे सवाल किए कि उनका अपराध क्या था और उन्हें हिरासत में लेने के लिए क्या उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था या उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी?

सामना में आरोप लगाया गया कि यूपी प्रशासन ने न सिर्फ उन्हें रोका बल्कि उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई.

इसमें कहा गया, ‘प्रियंका गांधी एक निडर नेता और योद्धा हैं. उनकी आंखों और आवाज़ में इंदिरा गांधी जैसा ही जज्बा है.’


यह भी पढ़ें: संजय राउत बोले- लखीमपुर खीरी की घटना पर विपक्ष एकजुट कदम उठाए, आज राहुल से मिलूंगा


मंगलवार को प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि उन्हें सीतापुर में पीएसी परिसर में अवैध रूप से रखा जा रहा था, उन्हें कोई नोटिस या एफआईआर नहीं दी गई, और उन्हें अपने कानूनी वकील से मिलने की इजाजत नहीं दी गई.

अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका की वजह से उनके और 10 अन्य लोगों के खिलाफ एहतियातन हिरासत से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

शिवसेना ने दावा किया कि प्रियंका गांधी का ‘अपमान’ किया गया.

सामना ने कहा कि अगर यह महाराष्ट्र में भाजपा की किसी महिला कार्यकर्ता के साथ हुआ होता तो पार्टी अपनी महिला स्वयंसेवियों की पूरी फौज खड़ी कर देती.


यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा: प्रियंका, दीपेंद्र हुड्डा, अजय लल्लू समेत 11 पर ‘शांति भंग’ करने के आरोप में FIR


 

share & View comments