scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशभारत को प्रतिवर्ष 80 लाख से एक करोड़ नौकरियां सृजित करने की आवश्यकता : प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव

भारत को प्रतिवर्ष 80 लाख से एक करोड़ नौकरियां सृजित करने की आवश्यकता : प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव

Text Size:

संबलपुर (ओडिशा), 19 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा ने भारत में प्रतिवर्ष 80 लाख से एक करोड़ नौकरियां सृजित करने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए शनिवार को छात्रों से स्वयं को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल से भी लैस करने की अपील की।

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) संबलपुर के नौवें दीक्षांत समारोह में मिश्रा ने कहा, ‘‘सालाना 80 लाख से एक करोड़ नौकरियों का सृजन किये जाने की जरूरत है। इसलिए केंद्र सरकार ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’ जैसी पहल शुरू की हैं। आपको कौशल के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान की भी जरूरत है।’’

उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि भारत ने वैश्विक मंच पर मजबूत स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह न केवल छात्रों के लिए बल्कि देश के लिए भी महत्वपूर्ण समय है।

मिश्रा ने कहा, ‘‘आज भारत एक मजबूत वैश्विक स्थिति में है, इसकी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है, आबादी युवा है और रणनीतिक साझेदारियां मजबूत हैं। देश का बढ़ता प्रभाव प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा।’’

उन्होंने कहा कि भारत का डिजिटल बुनियादी ढांचा दिन-प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘डिजिटल अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। वर्ष 2024-25 में लगभग 18.5 करोड़ यूपीआई लेनदेन किए गए।’’ उन्होंने कहा कि देश अब ‘अमृत काल’ के युग में प्रवेश कर चुका है।

मिश्रा ने कहा, ‘‘मोदी ने देश को समृद्ध बनाने का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।’’

उन्होंने छात्रों से कहा, ‘‘आपको अपने भविष्य को आकार देने के लिए पहल करनी होगी तथा आज आपने जो ठोस आधार स्थापित किया है, उस पर आगे बढ़ते हुए कई और उपलब्धियां हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।’’

आईआईएम संबलपुर के निदेशक प्रो. महादेव जायसवाल ने पिछले दशक में संस्थान की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

भाषा

देवेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments