scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशभारत ने पाकिस्तान में सिख युवक की हत्या की निंदा कर तत्काल कदम उठाने को कहा

भारत ने पाकिस्तान में सिख युवक की हत्या की निंदा कर तत्काल कदम उठाने को कहा

विदेश मंत्रालय ने कहा- पाकिस्तान सरकार को दूसरे देशों को उपदेश देने के बजाय अपने देश में अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के पेशावर में सिख समुदाय के एक सदस्य की ‘लक्षित हत्या’ किए जाने की रविवार को कड़ी निंदा की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को टालमटोल बंद कर, ऐसे अपराध करने वालों को पकड़ने और सख्त दंड देने के लिये तत्काल कदम उठाना चाहिए.

वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ननकाना साहिब में हाल ही में हुई तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह उनकी ‘सोच’ के खिलाफ है. वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

मंत्रालय ने कहा, ‘भारत पेशावर में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के एक सदस्य पर लक्षित हमले की कड़ी निंदा करता है. यह हमला ननकाना साहिब में पवित्र गुरूद्वारा श्री जनम स्थान पर हाल ही में हुई तोड़फोड़ और अपवित्र करने की घटना और उससे पहले एक सिख लड़की जगजीत कौर का अपहरण, जबरन धर्मांतरण और विवाह की घटना के बाद हुआ.’

साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार को दूसरे देशों को उपदेश देने के बजाय अपने देश में अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए.

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को अपने यहां सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये तत्काल कदम उठाना चाहिए.

इमरान खान ने घटना की निंदा की, कहा मेरी सोच के खिलाफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ननकाना साहिब में हाल ही में हुई तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि यह उनकी ‘सोच’ के खिलाफ है और उनकी सरकार का इस मामले में रुख कतई बर्दाश्त नहीं करने वाला है.

गुरद्वारा ननकाना साहिब लाहौर के पास है जिसे गुरद्वारा जनम अस्थान के नाम से भी जाना जाता है. यह सिखों के प्रथम गुरू नानक देव का जन्मस्थान है.

खबरों के अनुसार, शुक्रवार को हिंसक भीड़ ने गुरद्वारे पर हमला और पथराव किया. पुलिस ने हालात पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई की.

घटना पर चुप्पी तोड़ते हुए खान ने भारत में मुस्लिमों तथा अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले होने का आरोप लगाया और कहा कि इनके तथा ननकाना साहिब की निंदनीय घटना के बीच बड़ा अंतर है.

उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ‘यह घटना मेरी सोच के खिलाफ है और पुलिस तथा न्यायपालिका समेत सरकार की ओर से इस पर कतई बर्दाश्त नहीं वाला रुख रहेगा.’

खान ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘की सोच अल्पसंख्यकों को दबाने और मुस्लिमों पर लक्षित हमलों का समर्थन करने वाली है’.

भारत ने ननकाना साहिब की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान सरकार से वहां सिख समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा है.

शनिवार को भारत में कई संगठनों और दलों के नेताओं ने ऐतिहासिक गुरद्वारे पर भीड़ के हमले की निंदा की और इसे ‘कायराना’ तथा ‘शर्मनाक’ कृत्य बताया.

share & View comments