scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशआतंकवाद को कूटनीति के तौर पर जायज नहीं बता सकता भारत: विदेश मंत्री जयशंकर

आतंकवाद को कूटनीति के तौर पर जायज नहीं बता सकता भारत: विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि एक ना एक दिन दोनों पड़ोसियों को रास्ते तलाशने होंगे. यह सवाल नहीं है कि क्या हम एक साथ रह सकते हैं.

Text Size:

न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकता या ना ही कूटनीति के रूप में इसे जायज बता सकता है.

उन्होंने भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच संघर्ष विराम पर हालिया समझौते को ‘अच्छा कदम’ बताया लेकिन इंगित किया कि दोनों देशों के बीच कुछ बड़े मुद्दे बाकी हैं.

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘एक ना एक दिन दोनों पड़ोसियों को रास्ते तलाशने होंगे. यह सवाल नहीं है कि क्या हम एक साथ रह सकते हैं.’

जयशंकर ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एच आर मैकमास्कर के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की.

हूवर इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित ‘भारत: रणनीतिक भागीदारी के लिए अवसर और चुनौतियां’ विषय पर संवाद सत्र का आयोजन किया गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कोरोनावायरस की स्थिति पर विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया के एक हिस्से का टीकाकरण होना और एक हिस्से का नहीं होना, किसी के लिए भी सुरक्षित नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि अगर बड़े देश हर चीज को नजरअंदाज कर अपने-अपने राष्ट्रीय हितों पर ध्यान देंगे तो दुनिया में ‘बड़ी समस्या’ पैदा होगी.


यह भी पढ़ें: चुनावी हार से नाराज बंगाल BJP दिल्ली को जिम्मेदार ठहरा रही, ‘वे बंगाली मानसिकता को नहीं जानते थे’


 

share & View comments