scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशभारत और अफ्रीका आतंकवाद से निपटने में एक-दूसरे की मदद करें- जनरल मनोज पांडे

भारत और अफ्रीका आतंकवाद से निपटने में एक-दूसरे की मदद करें- जनरल मनोज पांडे

महाराष्ट्र के पुणे में एक कॉन्क्लेव में बात रखते हुए सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि भारत और अफ्रीकी देशों ने कई क्षेत्रों में अपने संबंधों को मजबूत किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पुणे में एक कॉन्क्लेव में बात रखते हुए सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि भारत और अफ्रीकी देशों ने कई क्षेत्रों में अपने संबंधों को मजबूत किया है.

यह बात पांडे ने मंगलवार को भारत-अफ्रीका सेना प्रमुखों के कॉन्क्लेव में कही.

उन्होंने कहा, ‘भारत और अफ्रीकी देशों ने कई क्षेत्रों में परस्पर लाभकारी संबंधों के आधार पर अपने संबंधों को मजबूत किया है. सहयोग के सबसे अहम क्षेत्रों में से एक रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में रहा है जहां दोनों क्षेत्र शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.’

पांडे ने दोनों देशों के बीच आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ से निपटने के लिए एक दूसरे की सहायता करने की भी बात कही.

उन्होंने कहा, ‘भारत और अफ्रीका आतंकवाद तथा हिंसक चरमपंथ जैसे साझा खतरों का सामना करते हैं और एक जैसा अनुभव उन्हें उभरती सुरक्षा चुनौतियों से बेहतर तरीके से निपटने के लिए तैयार करने में मदद कर सकता है.’

सेना प्रमुखों के एक सम्मेलन में जनरल पांडे ने कहा कि ‘एएफआईएनडीईएक्स’ सैन्य अभ्यास के मौजूदा सत्र में 25 साझेदार राष्ट्र भाग ले रहे हैं और यह अभ्यास बुधवार को समाप्त होगा। इस सम्मेलन में 10 सेना प्रमुखों समेत अफ्रीकी देशों के 31 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

सेना प्रमुख ने कहा, ‘हमारा सामूहिक अनुभव उभरते सुरक्षा खतरों के लिए हमें बेहतर तरीके से तैयार करने में मदद कर सकता है.’

उन्होंने कहा कि अफ्रीकी सेनाओं को मुश्किल और चुनौतीपूर्ण माहौल में काम करने का अनुभव है और वे अपने तौर-तरीकों, तकनीक तथा प्रक्रियाओं के बारे में अहम जानकारियां दे सकते हैं.

जनरल पांडे ने कहा, ‘हम आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ के खतरों का सामना करते हैं जो हमारे विकासात्मक लक्ष्यों पर प्रतिकूल असर डाल सकते हैं.’

भाषा के इनपुट से 


यह भी पढ़ेंः SC ने मेंस्ट्रुअल लीव की मांग वाली PIL खारिज की, जानें अन्य देशों में क्या है प्रावधान


 

share & View comments