scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशएनसीआर, अन्य जगह पर ओमैक्स समूह के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी

एनसीआर, अन्य जगह पर ओमैक्स समूह के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) आयकर विभाग ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और कुछ अन्य शहरों में रियल एस्टेट समूह ओमैक्स से जुड़े कई परिसरों पर कर चोरी के आरोप में छापेमारी की। यह जानकार अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में कम से कम 30 स्थानों और उत्तर प्रदेश और पंजाब में कुछ अन्य स्थानों को इसके तहत शामिल किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन स्थानों पर कर विभाग के अधिकारी कंपनी के दस्तावेजों और वित्तीय लेन-देन को देख रहे हैं।

समूह से टिप्पणी के लिए तत्काल संपर्क नहीं हो सका।

ओमैक्स दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की परियोजनाओं में भी इसकी महत्वपूर्ण उपस्थिति है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments