scorecardresearch
Wednesday, 15 May, 2024
होमदेशआम चुनाव में कालेधन पर लगाम लगाने के लिए आयकर विभाग ने दिल्ली में बनाया नियंत्रण कक्ष

आम चुनाव में कालेधन पर लगाम लगाने के लिए आयकर विभाग ने दिल्ली में बनाया नियंत्रण कक्ष

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने आगामी आम चुनाव में काले धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और एक टोल फ्री नंबर की शुरुआत की है, जिसपर लोग नकदी व कीमती वस्तुओं को संदिग्ध रूप से ले जाने के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि आयकर निदेशालय (अन्वेषण), दिल्ली ने लोकसभा आम चुनाव, 2024 के संबंध में सिविक सेंटर, नयी दिल्ली में हर समय काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

बयान में कहा गया है, ”नियंत्रण कक्ष के माध्यम से निगरानी करने पर दिल्ली के एनसीटी में नकदी, सर्राफा और अन्य कीमती सामानों की संदिग्ध आवाजाही/वितरण पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।”

बयान के अनुसार नियंत्रण कक्ष दिल्ली में आदर्श आचार संहिता की पूरी अवधि के दौरान काम करेगा।

पिछले सप्ताह आम चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। 19 अप्रैल से 1 जून के बीच 7 चरण में लोकसभा चुनाव होंगे। मतगणना चार जून को होगी।

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments