scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेश2022 में सबसे ज्यादा जून महीने में 22 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट पर व्हॉट्सएप ने बैन लगाया

2022 में सबसे ज्यादा जून महीने में 22 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट पर व्हॉट्सएप ने बैन लगाया

कंपनी ने इससे पहले मई में 19 लाख, अप्रैल में 16 लाख और मार्च में 18.05 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया था.

Text Size:

नई दिल्ली: व्हॉट्सएप ने जून, 2022 के दौरान 22 लाख से अधिक भारतीयों के खातों पर बैन लगाया. खबरों के अनुसार जून के महीने में 632 शिकायतें मिली थी.

मेटा के स्वामित्व वाले संदेश मंच ने उपयोगकर्ताओं से प्राप्त शिकायतों के आधार पर और उल्लंघनों का पता लगाने के लिए अपने स्वयं के तंत्र के माध्यम से यह कार्रवाई की है.

कंपनी ने इससे पहले मई में 19 लाख, अप्रैल में 16 लाख और मार्च में 18.05 लाख खातों पर प्रतिबंध लगाया था.

पिछले साल लागू हुए नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत, बड़े डिजिटल मंच (50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले) को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना, प्राप्त शिकायतों और की गई कार्रवाई के विवरण का उल्लेख करना अनिवार्य है.

व्हॉट्सएप के प्रवक्ता ने ताजा रिपोर्ट में कहा, ‘कंपनी ने जून माह के दौरान 22 लाख खातों को बंद किया है.’

भाषा के इनपुट से 


यह भी पढ़ेंः ‘दबदबा बढ़ाना नई रणनीति’—वायुसेना प्रमुख चौधरी ने साइबर, स्पेस डोमेन को ‘नया युद्धक्षेत्र’ करार दिया


share & View comments