scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशमैं गायक बनना चाहता था, हास्य कलाकार बन गया: सुदेश लाहिड़ी

मैं गायक बनना चाहता था, हास्य कलाकार बन गया: सुदेश लाहिड़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा)‘ द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3’ और ‘कॉमेडी सर्कस’ जैसे शो से मशहूर हुए सुदेश लाहिड़ी का कहना है कि वह शुरू में एक गायक के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते थे, लेकिन लोगों ने उनके हास्य कौशल को अधिक पसंद किया।

लगभग दो दशक बाद, लाहिड़ी अब टेलीविजन कॉमेडी की दुनिया में एक स्थापित नाम हैं और उन्होंने सलमान खान के साथ ‘रेडी’ और ‘लवयापा’, ‘ड्रीमगर्ल 2’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

लाहिड़ी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने कॉमेडी नहीं चुनी, यह तो बस हो गया। मैं गायक बनना चाहता था। मैं मंच पर गाने गाता था, लेकिन लोग मुझे कॉमेडी में ज्यादा पसंद करते थे। मैं अक्सर उस गायक की नकल करता था जिसका गाना मैं गा रहा होता था और लोग उसे पसंद करते थे। मैं लोगों की नकल भी करता था और मुझे एहसास हुआ कि कॉमेडी मजेदार है, क्योंकि आपको तुरंत प्रतिक्रिया मिल जाती है।’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत पढ़ा लिखा नहीं हूं… पंजाबी से हिंदी में जाना एक चुनौती थी, लेकिन अभिनय करते हुए यह (सीखना) होता रहा। मैं कम से कम 18 साल से मुंबई में हूं… मुझे बहुत मजा आ रहा है।’’

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments