नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) अभिनेता शाहरुख खान ने कहा है कि 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने जाने के बाद वह ‘कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता महसूस कर रहे’ हैं। तीन दशक से ज्यादा के करियर में पहली बार उन्हें यह पुरस्कार मिला है।
शुक्रवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो संदेश में शाहरुख (59) ने कहा कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार उन्हें याद दिलाता है कि उनका काम मायने रखता है और ‘‘आगे बढ़ते रहने, कड़ी मेहनत करने, कुछ नया करते रहने और सिनेमा की सेवा’’ के लिए प्रोत्साहित करता है।
शाहरुख को फिल्म निर्माता एटली की फिल्म ‘जवान’ (2023) में उनके प्रदर्शन के लिए ‘12वीं फेल’ के अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ यह पुरस्कार दिया गया है।
दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख ने सैन्य अधिकारी विक्रम राठौर और उनके बेटे आजाद की दोहरी भूमिका निभाई थी।
उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना एक ऐसा क्षण है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय पुरस्कार केवल एक उपलब्धि नहीं है। यह मुझे याद दिलाता है कि मैं जो करता हूं वह मायने रखता है। यह मुझे आगे बढ़ते रहने, कड़ी मेहनत करते रहने, कुछ नया करते रहने और सिनेमा की सेवा के लिए प्रेरित करता है।’’
भाषा जोहेब शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.