scorecardresearch
Friday, 13 September, 2024
होमदेश‘मैं निर्दोष हूं’, अरुणाचल प्रदेश पेपर लीक मामले में निलंबित अधिकारी का शव पेड़ से लटका मिला

‘मैं निर्दोष हूं’, अरुणाचल प्रदेश पेपर लीक मामले में निलंबित अधिकारी का शव पेड़ से लटका मिला

सूत्रों ने बताया कि एपीपीएससी पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने 22 फरवरी को उन्हें सम्मन किया था.

Text Size:

ईटानगरः पेपर लीक मामले में निलंबित अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) के एक वरिष्ठ अधिकारी का शव शुक्रवार को ईटानगर में सड़क किनारे एक पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि एपीपीएससी के अवर सचिव तुमी गंगकाक (45) का शव पोमा इलाके में पेड़ से लटका हुआ मिला.

सूत्रों ने बताया कि एपीपीएससी पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने 22 फरवरी को उन्हें सम्मन किया था.

पुलिस अधीक्षक (कैपिटल) जिम्मी चिराम ने बताया कि गंगकाक गुरुवार शाम करीब चार बजे अपने घर से निकले और साढ़े पांच बजे के बाद उनका फोन नहीं लग रहा था.

उन्होंने कहा, यह हत्या है या आत्महत्या इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मिलेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘अप्राकृतिक मृत्यु के सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें जान से मारने की धमकी वाले फोन या संदेश तो नहीं मिले थे.’’

सूचना के अनुसार, गंगकाक ने गुरुवार को एक व्हाट्सऐप ग्रुप में लिखा था, ‘‘मेरे प्रिय सम्मानित सदस्यों, मैं कभी एपीपीएससी पेपर लीक में संलिप्त नहीं था. मैं निर्दोष हूं लेकिन मुझे निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि मैं सहायक परीक्षा नियंत्रक था.’’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ेंः ‘UP में का बा’ गाने पर नेहा सिंह राठौर को पुलिस नोटिस के बाद उनके पति को ‘नौकरी छोड़ने’ को कहा गया


 

share & View comments