पुणे, एक अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री माणिकराव कोकाटे ने विधान परिषद में मोबाइल फोन पर रमी खेलते पकड़े जाने के बाद कृषि विभाग छिनने पर शुक्रवार को कहा कि वह खेल एवं युवा कल्याण मंत्री के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी से खुश हैं।
उन्होंने मंत्रिमंडल में फेरबदल के एक दिन बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री (देवेंद्र फडणवीस) और उपमुख्यमंत्री (अजित पवार) द्वारा लिया गया फैसला मुझे स्वीकार्य है। मेरी यात्रा जारी रहेगी।”
कोकाटे ने कहा कि वह नए कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे का समर्थन करेंगे, जो ‘एक किसान के बेटे’ हैं।
कोकाटे और भरणे दोनों ही अजित पवार की राकांपा से हैं।
कोकाटे ने कहा, “चूंकि यह (कृषि) विभाग उन्हें (भरणे को) सौंपा गया है, इसलिए वे न्याय कर पाएंगे। जब भी मुझे मदद की जरूरत होगी, मैं दत्ता भरणे की मदद लूंगा। मैं परेशान नहीं हूं, मैं बहुत खुश हूं।”
पिछले महीने मानसून सत्र के दौरान, राकांपा-शरदचंद्र पवार के विधायकों ने कोकाटे का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें मंत्री अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन रमी खेलते हुए दिखाई दे रहे थे।
इस वीडियो के प्रसारित होने के बाद भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से कोकाटे को बर्खास्त करने की मांग उठी थी।
कोकाटे ने हालांकि इस आरोप का खंडन करते हुए दावा किया था कि उनकी स्क्रीन पर इस खेल का एक विज्ञापन दिखाई दिया था।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.