नागपुर, 20 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर के हुडकेश्वर इलाके में घंटों फोन पर बातचीत करने के लिये पति ने अपनी पत्नी को डांटा तो उसने इससे परेशान होकर कथित रूप से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।
हुडकेश्वर थाने के सहायक निरीक्षक सत्यवान कदम ने बताया कि महिला ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात अपने घर की सीढ़ी के पास एक खंभे से लटककर फांसी लगा ली।
उन्होंने बताया, ‘‘किसी व्यक्ति के साथ लंबे समय तक बातचीत करने के लिये महिला का पति उस पर चिल्लाया था और उसने सास ससुर और साले से इसकी शिकायत की थी।’’
उन्होंने बताया, ‘‘इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली, मामले की जांच की जा रही है।’’
भाषा रंजन नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.