scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशहुबली हत्याकांड : आरोपी की मां ने अपने बेटे को कड़ी सजा देने की मांग की

हुबली हत्याकांड : आरोपी की मां ने अपने बेटे को कड़ी सजा देने की मांग की

Text Size:

हुबली (कर्नाटक), 20 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के हुबली स्थित एक कॉलेज परिसर में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या के आरोपी युवक फयाज की मॉं ने मृतका के परिवार से अपने बेटे के कृत्य पर माफी मांगी और उसे कड़ी सजा देने की मांग की।

हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा (23) की बृहस्पतिवार को बीवीबी कॉलेज के परिसर में कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वह एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी जबकि फयाज उसका पूर्व सहपाठी है।

फयाज खोंदुनाइक (23) को मौत की सजा देने की मांग करते हुए राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए हैं। उसे 18 अप्रैल की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पेशे से शिक्षिका एवं आरोपी की मां मुमताज ने कहा, ‘‘मेरे बेटे ने जो कुछ किया, उसके लिए मैं कर्नाटक के लोगों से और नेहा के परिवार से माफी मांगती हूं। यह नेहा और उसके परिवार के साथ हुआ बड़ा अन्याय है।’’

उन्होंने धारवाड़ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे बेटे ने जो कुछ किया वह पूरी तरह से गलत है और हमारा सिर शर्म से झुक गया है। उसने जो कुछ किया वह एक बड़ी गलती है और उसे देश के कानून के अनुसार कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि उनका बेटा और नेहा महज दोस्त नहीं थे बल्कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे।

मुमताज ने कहा, ‘‘मेरा बेटा बहुत मेधावी है और एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं से ही 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) का अधिकारी बनना चाहता है…।’’

इस बीच, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने शनिवार को मृतका के परिवार से मुलाकात कर घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘यह एक अमानवीय कृत्य है। फयाज ने जिस तरह से नेहा की हत्या की, वह अमानवीय है। मैं आग्रह करता हूं कि राज्य सरकार, मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विषय की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच कराए।’’

इस घटना को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

कांग्रेस इसे व्यक्तिगत पहलू वाली घटना बता रही, जबकि भाजपा ने इसके ‘लव जिहाद’ होने का संदेह जताया है और कहा कि यह राज्य में कानून व्यवस्था के बदतर होने का संकेत देता है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, फयाज ने नेहा पर चाकू से कई वार किये थे। जांच के दौरान आरोपी ने दावा किया कि उन दोनों के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन नेहा बाद में उससे दूरी बनाने लगी थी।

मृतका का परिवार आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहा है।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments