scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशजलवायु और जैव विविधता संकट से एक साथ कैसे निपटा जा सकता है

जलवायु और जैव विविधता संकट से एक साथ कैसे निपटा जा सकता है

जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता के नुकसान को एक साथ संबोधित करने के विकल्प हैं, जिन्हें प्रकृति-आधारित समाधान कहा जाता है.

Text Size:

एबरडीन/प्लायमाउथ/लंदन (ब्रिटेन): दुनिया के सबसे वरिष्ठ जलवायु और जैव विविधता वैज्ञानिकों की एक ऐतिहासिक रिपोर्ट का तर्क है कि दुनिया को जलवायु संकट और प्रजातियों के विलुप्त होने के संकट को या तो एक साथ हल करना होगा और या फिर बिल्कुल नहीं.

ऐसा इसलिए है क्योंकि पृथ्वी की भूमि और महासागर पहले से ही लोगों द्वारा उत्सर्जित होने वाली ग्रीनहाउस गैसों का लगभग आधा हिस्सा अवशोषित कर लेते हैं. जंगली जानवर, पौधे, कवक और रोगाणु मिट्टी, जंगलों और अन्य पारिस्थितिक तंत्र को स्वस्थ रखकर संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं.

इस बीच जलवायु परिवर्तन से निपटने में विफल रहने से जैव विविधता के नुकसान में तेजी आएगी, क्योंकि उच्च तापमान और बदलते वर्षा पैटर्न कई प्रजातियों के लिए अपना अस्तित्व बनाए रखने को और अधिक कठिन बना देंगे. दोनों समस्याएं आपस में जुड़ी हुई हैं और इसलिए एक का समाधान अगर दूसरी समस्या को बढ़ा देता है तो वह समाधान ही अपने आप में समस्या बन जाता है.

सौभाग्य से, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता के नुकसान को एक साथ संबोधित करने के विकल्प हैं, जिन्हें प्रकृति-आधारित समाधान कहा जाता है.

यदि ठीक से लागू किया जाए, तो ये उपाय पृथ्वी पर जीवन की समृद्धि और विविधता को बढ़ा सकते हैं, अधिक कार्बन स्टोर करने में मदद कर सकते हैं और यहां तक ​​कि ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को भी कम कर सकते हैं, जिससे ग्रह के गर्म होने की दर को धीमा करते हुए पारिस्थितिक तंत्र को अधिक लचीला बनाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: बैठे-ठाले का खयाल है विपक्ष की एकता और ज्यादातर राज्यों के लिए प्रासंगिक नहीं


क्या-क्या हैं विकल्प

1. पारिस्थितिक तंत्र को सुरक्षित और पुनर्स्थापित करें

उष्णकटिबंधीय वर्षावनों को संरक्षित करने की आवश्यकता से हर कोई परिचित है लेकिन भूमि और समुद्र में अन्य प्राचीन आवास हैं, जिन्हें संरक्षण की सख्त आवश्यकता है.

मैंग्रोव दलदल पृथ्वी की सतह के 1% से भी कम हिस्से पर हैं लेकिन 22 अरब टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर जमा करते हैं. यह हर साल जीवाश्म ईंधन जलाने से होने वाले कुल उत्सर्जन का लगभग दो-तिहाई है. ये तटीय आवास कई प्रजातियों के लिए घर, प्रजनन स्थल और भोजन के रूप में कार्य करते हैं. 40 से अधिक पक्षी, दस सरीसृप और छह स्तनपायी प्रजातियां केवल मैंग्रोव में पाई जाती हैं.

पीटलैंड- वे दलदली पारिस्थितिकी तंत्र दुनिया के सभी जंगलों से दोगुना कार्बन जमा करते हैं. शीर्ष 15 सेमी जमीन के नीचे उष्णकटिबंधीय वर्षावनों के जमीन के ऊपर की तुलना में अधिक कार्बन जमा करता है. ब्रिटेन में, पीटलैंड दस अरब टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर स्टोर करते हैं और लाल ग्राउज़, माउंटेन हार्स और मार्श ईयरवॉर्ट जैसे कीमती पौधों और जानवरों की हिफाजत करते हैं.

दुर्भाग्य से, ब्रिटेन के 80 प्रतिशत से अधिक पीटलैंड किसी न किसी तरह से खराब हो गए हैं. क्षतिग्रस्त पीटलैंड का एक हेक्टेयर हर साल 30 टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड स्टोर कर सकता है- सात पारिवारिक कारों के वार्षिक उत्सर्जन के बराबर.

इन पारिस्थितिक तंत्रों की रक्षा करने से कार्बन को वायुमंडल में छोड़ने से रोका जा सकता है. जहां वे क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें बहाल करना हवा से कार्बन डाइऑक्साइड चूस सकता है और दुर्लभ वन्यजीवों के लिए आवास सुनिश्चित कर सकता है.

2. कृषि भूमि और मत्स्य पालन का स्थायी प्रबंधन

दुनिया की सारी भूमि और महासागर को प्रकृति पर नहीं छोड़ा जा सकता है लेकिन लोग जिस भूमि और महासागर का उपयोग भोजन और अन्य संसाधनों के उत्पादन के लिए करते हैं, उन्हें बेहतर तरीके से प्रबंधित किया जा सकता है.

लोग वर्तमान में ग्रह की लगभग 25 प्रतिशत भूमि का उपयोग भोजन उगाने, संसाधनों के दोहन और रहने के लिए करते हैं. वैश्विक खाद्य प्रणाली सभी ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में एक तिहाई का योगदान देती है.

खेती के तरीके- जैसे एग्रोइकोलॉजी, जिसमें पेड़ों और आवासों को खेतों के भीतर ही शामिल करना शामिल है और मछली पकड़ने की टिकाऊ प्रथाएं ऊपरी मिट्टी और समुद्र के किनारे के आवासों की रक्षा के साथ ही इन्हें पुन: उत्पन्न कर सकती हैं, जिससे जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा.

3. नए वन बनाएं  

लोग तीन खरब पेड़ों को पहले ही काट चुके हैं- जितने पेड़ कभी पृथ्वी पर उगते थे, उनमें से आधे.

नए जंगलों और वनों का निर्माण वायुमंडलीय कार्बन को कम कर सकता है और प्रजातियों की एक श्रृंखला के लिए विविध आवास प्रदान कर सकता है, लेकिन पेड़ों के सही मिश्रण को सही जगह पर लगाने के लिए बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. गैर-देशी पेड़ों के विशाल वृक्षारोपण, खासकर जब वे एक ही प्रजाति के हैं, वन्यजीवों के लिए कम उपयोगी आवास प्रदान करते हैं लेकिन देशी पेड़ों का मिश्रण जैव विविधता को लाभ पहुंचा सकता है और लंबे समय में अधिक कार्बन जमा कर सकता है.

दक्षिण-पूर्व चीन में एक अध्ययन से पता चला है कि कई वृक्ष प्रजातियों वाले जंगलों में औसत एकल-प्रजाति वृक्षारोपण से दोगुना कार्बन जमा होता है.

हम समुद्री घास के मैदानों को बहाल करके समुद्र में भी ऐसा ही कर सकते हैं.

4. पौधों पर आधारित आहार अपनाएं

विश्व स्तर पर, जैव विविधता के नुकसान में पशु कृषि का प्रमुख योगदान है. लाखों हेक्टेयर अमेज़न वर्षावन, अफ्रीकी सवाना और मध्य एशियाई घास के मैदानों में गायों, सूअरों और मुर्गियों के लिए चारा उगाया जाता है. हमारे ग्रह को गर्म करने वाले कुल उत्सर्जन का लगभग 60% पशुधन पालन में उत्पन्न होता है.

आहार में बदलाव और मांस और डेयरी की मांग को कम करने से न केवल ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी आएगी- जो स्वयं जलवायु परिवर्तन को सीमित करके जैव विविधता को लाभ पहुंचाती है- यह कृषि भूमि के लिए दबाव भी कम करेगी और इसलिए वनों की कटाई और आवास विनाश को कम करेगी और साथ ही प्रकृति आधारित समाधानों के व्यापक उपयोग के लिए अधिक भूमि उपलब्ध होगी.

मांस, विशेष रूप से अत्यधिक संसाधित मांस को उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और आंत तथा पेट के कैंसर से जोड़ा गया है. पौधे आधारित आहार स्वास्थ्यवर्धक होते हैं, स्वास्थ्य देखभाल की लागत को कम करते हैं और कार्बन उत्सर्जन को कम करते हैं.


यह भी पढ़ें: पत्रकार-लेखक राहुल पंडिता का दावा- बताई गई थी ड्रोन्स से ख़तरे की बात लेकिन सोती रही सरकार


पूर्ण भागीदारी की जरूरत

यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि प्रकृति-आधारित समाधान जीवाश्म ईंधन से तत्काल निजात पाने का विकल्प नहीं हैं. उन्हें केवल वन ही नहीं बल्कि भूमि और समुद्र में पारिस्थितिक तंत्र की एक विस्तृत श्रृंखला को शामिल करना चाहिए.

जहां कहीं भी उन्हें लागू किया जाता है, प्रकृति-आधारित समाधानों को स्वदेशी लोगों और स्थानीय समुदायों की पूर्ण भागीदारी और सहमति के साथ आगे बढ़ना चाहिए, उनके सांस्कृतिक और पारिस्थितिक अधिकारों का सम्मान करना चाहिए. और प्रकृति-आधारित समाधानों को केवल कार्बन पृथक्करण के लिए नहीं बल्कि स्पष्ट रूप से जैव विविधता के लाभ प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया जाना चाहिए.

इस सब को ध्यान में रखकर, दुनिया जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता के नुकसान के दोहरे संकटों का एक मजबूत समाधान तैयार करने के साथ ही प्रकृति और लोगों को अभी और हमेशा एक साथ बनाए रख सकती है.


यह भी पढ़ें: चीनी कम्युनिस्ट पार्टी 100 साल पूरे होने का जश्न मना रही है, पर इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी


 

share & View comments