scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशलॉकडाउन के कारण देशभर में फंसे मजदूरों, छात्रों, यात्रियों के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाने को गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

लॉकडाउन के कारण देशभर में फंसे मजदूरों, छात्रों, यात्रियों के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाने को गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

रेल मंत्रालय इसके लिए एक नोडल अफसर की नियुक्ति भी करेगा. नोडल अधिकारी ही लोगों की आवाजाही को लेकर राज्य सरकार से संपर्क में रहेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: लॉकडाउन के कारण देश के अलग ​अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूर, छात्र, पर्यटक सहित अन्य लोगों के लिए जल्द ही ट्रेन शुरू की जाएगी. लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए शुक्रवार को गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय ने यह फैसला लिया है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर हुई बैठक के बाद इस पर निर्णय लिया गया. इस बैठक में पीएम के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

गृह मंत्रालय के अनुसार, मंत्रालय ने फंसे छात्रों और मजदूरों को सभी सुरक्षा उपायों के साथ ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अनुमति प्रदान की है. सरकार ने मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए गाइडलाइन जारी की है.

रेल मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिक स्पेशल ट्रेने शुरू की गई हैं. इससे सैकड़ों की तादाद में फंसे लोगों और मजदूरों को घर भेजा जाएगा. रेल मंत्रालय इसके लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी करेगा. नोडल अधिकारी ही लोगों की आवाजाही को लेकर राज्य सरकार से संपर्क में रहेंगे. वहीं रेल मंत्रालय टिकट की ब्रिकी समेत प्लेटफॉर्म और स्टेशनों पर सामाजिक दूरी बनाने जैसे अन्य सुरक्षा के उपायों की गाइडलाइन जारी कर सकता है.

रेल मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन का नाम ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ रखा है. एक मई को ऐसी छह ट्रेने चलाई जाएंगी. यह ट्रेनें तेलंगाना से झारखंड के हटिया, अलूवा (केरल) से भुवनेश्वर तक चलेंगी वहीं इसके अलावा नासिक से लखनऊ, नासिक से भोपाल और जयपुर से पटना और कोटा से हटिया तक चलाई जाएगी.


यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बोले- सूबे में कोविड-19 अब नियंत्रण में, कमलनाथ के आईफा में व्यस्त होने से बिगड़े थे हालात


रेल मंत्रालय के अनुसार, स्पेशल ट्रेन के जरिए केवल उन्हीं यात्रियों को भेजा जाएगा जिनमें खांसी, सर्दी और फ्लू जैसे कोई लक्षण नहीं होंगे. जो लोग ठीक होंगे वहीं यात्रा करेंगे. यात्रा के दौरान चेहरे का ढका हुआ होना अनिवार्य होगा. राज्य सरकार को सामाजिक दूरी के पूरे नियम का पालन करते हुए इन लोगों को निर्धारित रेलवे स्टेशन भेजना होगा. इसके साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी राज्य सरकारें ही करेंगी. लंबी दूरी की यात्रा के दौरान रेलवे यात्रियों को एक बार का खाना देगा. अपने स्थान पर पहुंचने के बाद इन्हें राज्य सरकार के हवाले कर दिया जाएगा. जो या​त्रियों के स्क्रीनिंग, क्वारेंटाइन संबंधित अन्य व्यवस्था को देखेगी.

वहीं रेल मंत्रालय ने अपने सभी जोन को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे राज्यों की डिमांड का पता करे. अगर सबकुछ ठीक होता है तो जल्द ही स्पेशल ट्रेनें शुरू की जाएगी. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र से अपने मजदूरों को लाने के लिए अनुमति दे दी है. जल्द ही बिहार राज्य से भी अनुमति मिलने की उम्मीद है.

गृह मंत्रालय के अनुसार, रेलवे ने 13 लाख वैगन से अधिक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की है. ट्रक और सामान ढोने की आवाजाही में बढोतरी हो रही है. आर्थिक गतिविधियों के लिए यह जरूरी है कि राज्य की सीमाओं पर ट्रकों को रोका नहीं जाए. अभी भी कई राज्यों में ऐसी समस्या आ रही है. ट्रक और मालवाहक वाहनों को किसी पास की जरूरत नहीं है. चाहे वो भरे हों या खाली हों.


यह भी पढ़े: कोरोनावायरस संकट स्वदेशी सामानों को अपनाने का अवसर, नहीं तो जीवन अपनी शर्तों पर चलाएंगे: मोहन भागवत


प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए तेलंगाना से झारखंड के हटिया तक 1,200 प्रवासी मजदरों को ले जाने वाली पहली ट्रेन शुक्रवार सुबह 4:50 बजे चली. 24 बोगियों वाली यह ट्रेन करीब रात 11 बजे हटिया पहुंचेगी. वहीं आज ही दूसरी स्पेशल ट्रेन केरल के अलुवा से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी.

हालांकि रेल मंत्रालय के सामने यह सबसे बड़ी परेशानी है कि ट्रेन चलने की घोषणा के बाद स्टेशन पर भीड़ न जुटने लगे. ऐसा होता है तो स्टेशन पर लोगों को काबू करने में बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. हाल ही में मुंबई में ट्रेन चलने की अफवाह से हजारों मजदूर बांद्रा रेवले स्टेशन पहुंच गए थे.

share & View comments

18 टिप्पणी

  1. Surampalli mein fans Hain ham Bihar jana chahte Hain address hamara samaypur Shivpuri e Delhi North East house number 49 sab Raja hamara Bihar Jahan jana hai hamen Sitamarhi jila hai gram Post Singh hai 843327

  2. Hiiiiii
    Mai Delhi me fast hu Mujhe na khane ke liye na rasan MIL raha hai sr Mujhe koe helf kijiye Mai student hu college bhi band ho gya Mujhe gao jana east champaran ka hu village Semrahan p S raje pur hai Delhi me mai Fatehpurberi Aasola band road me hu

  3. Majduar hai khana Kay leya hamara pas kuch vi nachi hai room kirya vi ho gaya hai ham bhiar janj chata hai ham Delhi say hai A block jawals puri camp no 4 . 5 famali hai garam post hai 841411 chapra saran bhiar ishuapur thana

  4. Wajir pur industrial area police chauki ke thoda aage A 132 ke samne rahata hu mere pass paise nhi hai aur khane ke liye bhi nhi hai sir please kisi bhi tarah hame bihar bhej dijiye

  5. Hum delhi me fanshe hue hai bihar jana h
    Please help me
    I am medical student…
    East champaran bihar ke rahne wale h

  6. Ham 5lok bhopal madhya pradesh ma fasa hai West Bengal jana chata hai please help us..

  7. Sir mai bihar ke aurangabad jila ka rahe wala hu mere paas paise bhi khatm ho gye hai mujhe ghar jaane kisliye madad kijiye sir

Comments are closed.