शिमला, 30 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनके आधिकारिक आवास पर निगरानी रखी जा रही है और एक ड्रोन चार चक्कर लगाकर दरवाजों और खिड़कियों के बिल्कुल करीब पहुंच गया था।
ठाकुर ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि जब उन्होंने ड्रोन के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि ड्रोन पास में स्थित शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के आवास से उड़ाया जा रहा था।
उन्होंने ड्रोन उड़ाए जाने को लेकर गंभीर चिंता जताई।
ठाकुर ने आरोप लगाया कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं और इससे पहले भी उनके आवास के पास सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था ताकि यह पता लगाया जा सके कि ‘कौन आ रहा है और कौन जा रहा है’।
उन्होंने कहा कि यह उनकी निजता में हस्तक्षेप है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रश्नकाल के बाद आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ड्रोन से कोई निगरानी नहीं की जा रही।
उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय एजेंसियों, ईडी और सीबीआई को पत्र लिखकर पूछेंगे कि क्या वे ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार जासूसी में विश्वास नहीं रखती, लेकिन नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी फोन टैपिंग में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
