scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशयूक्रेन से लौटे छात्रों को पढ़ाई पूरी करने में मदद करें : पटनायक का प्रधानमंत्री से अनुरोध

यूक्रेन से लौटे छात्रों को पढ़ाई पूरी करने में मदद करें : पटनायक का प्रधानमंत्री से अनुरोध

Text Size:

भुवनेश्वर, छह मार्च (भाषा) युद्धग्रस्त यूक्रेन से स्वदेश लौटे मेडिकल छात्रों के भविष्य को लेकर भारी अनिश्चितता के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में उनकी शिक्षा को जारी रखने में मदद करने का आग्रह किया।

यूक्रेन में युद्ध की स्थिति को देखते हुए ओडिशा और देश के अन्य हिस्सों से बड़ी संख्या में छात्रों को लौटना पड़ा। पटनायक ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘अध्ययन में व्यवधान युद्ध की समाप्ति और पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र में सामान्य स्थिति की बहाली तक जारी रहने की संभावना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक अभूतपूर्व संकट है जो हजारों युवा पुरुषों और महिलाओं के करियर को बाधित कर सकता है जो पहले से ही युद्ध क्षेत्र में होने की पीड़ा से गुजर चुके हैं। इसलिए, मैं राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और संबंधित मंत्रालयों के साथ आपसे तत्काल हस्तक्षेप के लिए अनुरोध करता हूं, ताकि यूक्रेन में उनकी पढ़ाई बाधित हुई है, भारत में मेडिकल कॉलेजों में उनकी पढ़ाई को उस स्तर से जारी रखना सुनिश्चित किया जा सके और सुविधाजनक बनाया जा सके।’’

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अपनी सरकार के पूर्ण समर्थन का भी आश्वासन दिया।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments