scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशमराठवाड़ा के तीन जिलों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात

मराठवाड़ा के तीन जिलों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात

Text Size:

छत्रपति संभाजीनगर, 23 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर, जालना और बीड जिलों में मंगलवार को भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद गोदावरी नदी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित छत्रपति संभाजीनगर के जयकवाड़ी बांध और बीड के माजलगांव के डूब क्षेत्रों में सोमवार रात से भारी बारिश हो रही है।

एक राजस्व अधिकारी ने कहा, ‘‘इनमें से कुछ इलाकों में तो ऐसा लग रहा था मानो बादल फट गए हों।’’

उन्होंने बताया कि दोनों बांध लगभग भर चुके हैं और लगातार पानी आने के कारण उनसे पानी छोड़ा जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि माजलगांव बांध के डूब क्षेत्र में स्थित जावलाला और रामोदा क्षेत्रों में सोमवार रात से क्रमशः 160 मिलीमीटर और 120 मिलीमीटर बारिश हुई है।

उन्होंने बताया कि जयकवाड़ी बांध के डूब क्षेत्र में स्थित गंगापुर (46 मिलीमीटर), पैठण (92 मिलीमीटर) और भेंडाला (52 मिलीमीटर) में भी बारिश हुई।

इसके अलावा, जालना के घनसावंगी और अंबड तालुकाओं और बीड के गेवराई तालुका में अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि गोदावरी नदी उफान पर है और छत्रपति संभाजीनगर, जालना एवं बीड जिलों के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments