scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशहरियाणा के सिंचाई मंत्री ने ‘जल संकट’ का जायजा लेने के लिए बैठक की

हरियाणा के सिंचाई मंत्री ने ‘जल संकट’ का जायजा लेने के लिए बैठक की

Text Size:

चंडीगढ़, छह मई (भाषा) हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने राज्य में ‘जल संकट’ का जायजा लेने के लिए मंगलवार को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल और मुख्य अभियंता राकेश चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

चौधरी ने ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए जिला स्तरीय सिंचाई अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति से निपटने के तरीकों की समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पंजाब, हरियाणा के साथ पानी साझा नहीं करने की जिद पर अड़ा हुआ है, ऐसे में हरियाणा के लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments