scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशहरियाणा सरकार ने प्रश्नपत्र लीक मामले में अधिकारियों और निरीक्षकों को निलंबित किया

हरियाणा सरकार ने प्रश्नपत्र लीक मामले में अधिकारियों और निरीक्षकों को निलंबित किया

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सरकार ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

Text Size:

चंडीगढ़: हरियाणा बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के सिलसिले में सरकार ने पुलिस के 25 अधिकारियों और पांच निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है. सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी.

बोर्ड परीक्षा के ये प्रश्नपत्र कुछ दिन पहले लीक हुए थे.

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सरकार ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

विज्ञप्ति में कहा गया कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में अब तक चार पुलिस उपाधीक्षकों और तीन थाना प्रभारियों सहित 25 पुलिस अधिकारियों तथा कर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकारी स्कूलों के चार निरीक्षकों और एक निजी स्कूल के एक निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments