scorecardresearch
Friday, 19 December, 2025
होमदेशहरियाणा : भाजपा की किरण चौधरी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

हरियाणा : भाजपा की किरण चौधरी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

Text Size:

(शीर्षक में सुधार के साथ रिपीट)

चंडीगढ़, 27 अगस्त (भाषा) हरियाणा की एक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के वास्ते मंगलवार को अपराह्न तीन बजे नामांकन वापस लेने की समसीमा समाप्त हो गई जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की किरण चौधरी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

हरियाणा की पूर्व मंत्री चौधरी ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और एकमात्र उम्मीदवार होने की वजह से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

उप चुनाव में विजयी उम्मीदवार को निर्वाचान अधिकारी साकेत कुमार ने अपराह्न चार बजकर 33 मिनट पर हरियाणा विधानसभा सचिवालय में प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे।

इससे पहले किरण चौधरी ने जब नामांकन पत्र दाखिल किया तब जननायक जनता पार्टी (जजपा) के चार विधायकों ने भी उन्हें समर्थन देने की घोषणा की थी।

हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर हुए उप चुनाव के लिए किसी अन्य दल ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। यह सीट कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने की वजह से खाली हुई थी। हुड्डा का बतौर राज्यसभा सदस्य कार्यकाल नौ अप्रैल 2026 को समाप्त हो रहा था।

भाजपा ने चौधरी (69) को उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया। करीब एक सप्ताह पहले ही चौधरी ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने करीब दो महीने पहले ही कांग्रेस छोड़ी थी। चौधरी जून में अपनी बेटी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के साथ भाजपा में शामिल हुई थीं।

किरण चौधरी हरियाणा विधानसभा में तोशाम सीट का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।

भाषा धीरज माधव

माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments