बरेली (उप्र): ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ की बरेली जंक्शन शाखा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने एक ग्राहक को कथित तौर पर गोली मार दी जो बिना मास्क के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षाकर्मी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह जानकरी पुलिस के एक अधिकारी ने दी.
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) रवींद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार 11:30 बजे ग्राहक राजेश कुमार बैंक पहुंचा था और बैंक शाखा परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी केशव प्रसाद मिश्रा से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई.
उन्होंने बताया कि विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि मिश्रा ने कुमार को गोली मार दी जिससे कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि कुमार को तत्काल बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शाखा की वरिष्ठ प्रबंधक गीता भुसाल ने बताया कि फॉरेंसिक टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही घटना के बारे में कुछ पता चल सकेगा.
Bareilly: A man was shot at by bank security guard following an argument over the guard asking the former to wear a mask
"The injured who is a railway employee was taken to hospital & he is out of danger. The guard has been taken into custody. Probe underway," says Bareilly, SSP pic.twitter.com/JnAeXMBaoR
— ANI UP (@ANINewsUP) June 25, 2021
बैंक में गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक (बरेली परिक्षेत्र) रमित शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हिरासत में लेने से पहले गार्ड को यह चिल्लाते हुए सुना गया कि ग्राहक बिना मास्क के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था और इसके लिए रोकने पर उसने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गार्ड ने यह भी कहा कि ग्राहक के जबरन घुसने पर उसे गोली चलानी पड़ी.
बाद में बैंक ने बयान जारी करके घटना पर खेद जताते हुए कहा, ‘हम उस दुर्भाग्यपूर्ण गोलीबारी की घटना पर गहरा खेद व्यक्त करते हैं जो गार्ड और पीड़ित के बीच एक कथित विवाद के परिणामस्वरूप हुई. घायल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर है.’
बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘बैंक ने पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की है. एक निजी सुरक्षा एजेंसी द्वारा तैनात किए गए गार्ड को तुरंत उसकी ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. बैंक अपनी जांच में पुलिस अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए बैंक के सुरक्षा अधिकारियों के माध्यम से एक आंतरिक जांच भी कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी कोई आकस्मिक घटना न हो और ग्राहकों की सुरक्षा हमेशा सुनिश्चित हो.’
यह भी पढ़ें: ‘खत्म नहीं हुई है कोविड की दूसरी लहर’, देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 48 मामले