scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशज्ञानेश भारती को उप निर्वाचन आयुक्त, हिरदेश कुमार को नैटग्रिड का सीईओ नियुक्त किया गया

ज्ञानेश भारती को उप निर्वाचन आयुक्त, हिरदेश कुमार को नैटग्रिड का सीईओ नियुक्त किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को किए गए वरिष्ठ नौकरशाही फेरबदल के तहत वरिष्ठ नौकरशाह ज्ञानेश भारती को उप निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया।

अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और अन्य केंद्र शासित प्रदेशों के कैडर के 1998 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी भारती वर्तमान में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, भारती को भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव की रैंक और वेतन पर उप निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है।

इसी कैडर (1999 बैच) के अधिकारी हिरदेश कुमार को गृह मंत्रालय के नैटग्रिड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।

ए. अनबरसु को रक्षा मंत्रालय में महानिदेशक (खरीद) और संजय रस्तोगी को भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

असम-मेघालय कैडर के 2000 बैच के आईएएस अधिकारी दिवाकर नाथ मिश्रा को वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी लव अग्रवाल को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और सुनील कुमार बरनवाल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण का सीईओ नियुक्त किया गया है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के उप महानिदेशक मनीष भारद्वाज को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) का सचिव नियुक्त किया गया है।

मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी आकाश त्रिपाठी को भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी अखिल कुमार डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक/मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments