scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशगुजरात: वरिष्ठ आदिवासी नेता छोटू वसावा भारत आदिवासी पार्टी में शामिल हुए

गुजरात: वरिष्ठ आदिवासी नेता छोटू वसावा भारत आदिवासी पार्टी में शामिल हुए

Text Size:

भरूच, 29 मार्च (भाषा) वरिष्ठ आदिवासी नेता छोटू वसावा शुक्रवार को भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) में शामिल हो गए और कहा कि बीएपी गुजरात में आदिवासी बहुल लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट के लिए एक चरण में सात मई को मतदान होगा।

वसावा ने 2017 में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) छोड़ने के बाद भारतीय ट्राइबल पार्टी बनाई थी, जो भंग हो चुकी है। इससे कुछ दिन पहले उनके बड़े बेटे और बीटीपी के अध्यक्ष रहे महेश वसावा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे।

भरूच जिले के झगाड़िया में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बसावा ने कहा कि आने वाले दिनों में उन सीट के बारे में पता चल जाएगा, जिनपर बीएपी चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा, “बीएपी के बैनर तले हम आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ेंगे। यह तय है कि हम आदिवासी बहुल सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। गुजरात में बीएपी का चुनावी एजेंडा संविधान की अनुसूची पांच के कार्यान्वयन, आदिवासियों की समस्याओं और उनके क्षेत्रों में बाहरी लोगों के प्रवेश जैसे प्रमुख मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमेगा।”

उन्होंने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस आदिवासियों के मुद्दों को संबोधित करने में विफल रहे हैं।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments